भारतीय नौसेना में ‘अग्निवीर’ की ट्रेनिंग ले रही महिला ने मुंबई के छात्रावास में आत्महत्या की

मुंबई। जब भी भारत सरकार अग्निवीर की योजना लेकर आयी थी तब से ये चर्चा में हैं। अब अग्निवीर एक बार फिर से चर्चा हो रही है। खबरें आ रही हैं कि भारतीय नौसेना में ‘अग्निवीर’ की ट्रेनिंग ले रही एक 20 साल की लडक़ी ने हॉस्टल ंमें आत्महत्या कर ली। लडक़ी ने हॉस्टल के कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि केरल की रहने वाली यह महिला पश्चिमी उपनगर मलाड में मालवानी इलाके में आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी। उन्होंने बताया कि महिला ने सोमवार को सुबह अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और प्रतीत होता है कि महिला ने निजी कारणों से आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि अपने शुरुआती प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद महिलापिछले 15 दिन से इस केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और आगे की जांच जारी है। ‘अग्निवीर’ सेना में भर्ती के लिए वर्ष 2022 में शुरू की गई अल्पकालिक ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती किए गए सैनिक हैं।

 

Related Articles

Back to top button