औरतें भी कहें कि हां हमारी पूजा की जाए: सलमा

  • स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में आईं पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अलीगढ़। पूर्व उपराष्ट्रपति  हामिद अंसारी की पत्नी सलमा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुल्क में जहां पर औरते बहुत ज्यादा परेशानी में देखती है, अगर वहां पर ये जज्बा है तो बहुत अच्छी बात है। औरतों को भी कहना चाहिए कि हां हमारी पूजा की जाए। हम क्या कर सकते है सोसाइटी के लिए उसको समझिए। रेप कर, गाली देकर और मारपीट कर बात नहीं बनेगी। एक औरत किसी खानदान को जन्नत बना सकती है और दोजग (नरक) भी। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिल्कुल सही बात कही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली के दिन महिलाओं की पूजा करने की बात ट्वीट की थी। इसके साथ ही उन्होंने मां लक्ष्मी को लेकर भी विवादित बात लिखी थी। इससे वो विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए। हालांकि महिलाओं की पूजा के नाम पर सलाम अंसारी ने उनका समर्थन किया। वो अलीगढ़ एक कार्यक्रम में आईं थीं। दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा और सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है। चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

Related Articles

Back to top button