WTC Final में रिजर्व दिन का खेल शुरू, विराट कोहली व पुजारा क्रीज पर

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का आयोजन साउथैंप्टन में किया जा रहा है। इस मैच में बारिश की वजह से पहले पांच दिन में कोई फैसला नहीं हो पाया और अब रिजर्व डे में आखिरी फैसले के लिए मैच खेला जा रहा है।

खबर लिखे जाने तक इस मुकाबले में दूसरी पारी में टीम इंडिया 32 ओवर में 2 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं और भारत को 36 रन की बढ़त मिल चुकी है। क्रीज पर कोहली के साथ पुजारा मौजूद हैं। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में विजेता कौन होगा इस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। भारत या न्यूजीलैंड के कप्तान विराट कोहली या फिर केन विलियमसन इन दोनों में से कौन इस खिताब को अपने नाम करेंगे। टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहली बार दुनिया को टेस्ट चैंपियन मिलने वाला है।

Related Articles

Back to top button