योगी सरकार विफलता छिपाने को कुछ भी कर सकती है: बसपा सुप्रीमो

  • उमेश पाल हत्याकांड : शूटरों के एनकाउंटर पर उठाया सवाल, कहा- हो सकता है दूसरा विकास दुबे कांड

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है। उन्होंने बयान दिया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस संबंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है, उससे लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा विकास दूबे काण्ड करेगी?
उन्होंने कहा कि राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है। पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सडक़ पर समाप्त करके अपराध रोकेगी? बसपा प्रमुख इससे पहले भी समय-समय पर मोदी व योगी सरकार पर कभी अर्थव्यवस्था तो कभी आरक्षण पर हमले करतीं रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button