योगी के खिलाफ योगी के मंत्री ने ही खोला मोर्चा, नड्डा से मुलाकात कर बढ़ा दी टेंशन

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है….. तकनीकी शिक्षा विभाग संभाल रहे आशीष पटेल ने राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स पर उनके ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है….. और उन्होंने राज्य के सूचना विभाग पर भी आरोप लगाया है कि वह उनके ख़िलाफ़ ख़बरें छपवा रहा है…. और उनकी छवि को ख़राब किया जा रहा है….. आशीष पटेल ने यह आरोप अपनी पत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन पल्लवी पटेल के आरोपों के बाद लगाए हैं…..

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था…. और वे सपा के सिंबल पर ही चुनाव जीतकर आई थीं….. तब उन्होंने सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को हराया था….. हालांकि अब उनकी‌ पार्टी का सपा से गठबंधन टूट गया है….. विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा विभाग में एचओडी की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है…. वहीं अब सवाल है कि पल्लवी पटेल को ‘धरना मास्टर’ बताने वाले आशीष पटेल अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ हमलावर क्यों हैं….. क्या अपना दल (सोनेलाल) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है….. या फिर आशीष पटेल और पल्लवी पटेल जैसे नाम एक बड़े गेम में सिर्फ़ मोहरे बने हुए हैं…..

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पल्लवी पटेल ने शीतकालीन सत्र के दौरान आशीष पटेल पर लगे कथित भ्रष्टाचार के मामले को विधानसभा में भी उठाने की कोशिश की….. लेकिन इजाज़त नहीं मिलने पर वे धरने पर बैठ गई थीं….. वहीं जब मामले ने सुर्खियां बटोरी तो मंत्री आशीष पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी…. और उन्होंने सार्वजनिक मंच से इन आरोपों का जवाब दिया…. और लखनऊ में 2 जनवरी को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आशीष पटेल ने आरोप लगाया कि पल्लवी पटेल में ‘खिलौने की तरह चाबी भरी जा रही है….. और उन्होंने आरोप लगाया कि एक धरना मास्टर हैं…… उनको प्रायोजित किया जाता है….. उनको जब भी मौक़ा मिलता है….. और  उन्हें धरने पर बिठा दिया जाता है…. विधानसभा बंद होने के बाद एसटीएफ़ के अधिकारी ने दो लोगों को उनके साथ बैठने के लिए भेजा….. इस पूरे मामले पर अनुप्रिया पटेल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया…. और उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता, पदाधिकारी या नेता की प्रतिष्ठा पर बात आएगी तो अपना दल चुप नहीं बैठेगा…. प्रतिष्ठा के साथ कोई समझौता मेरी पार्टी नहीं करेगी….

बता दें कि उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात कर नसीहत दे डाली….. हाल ही में मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी और यूपी एसटीएफ के खिलाफ बयानबाजी की थी….. जिस पर शुक्रवार को मंत्री पटेल और सीएम योगी के बीच आधे घंटे की मुलाकात हुई…. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, सीएम योगी ने नसीहत देते हुए कहा कि अनावश्यक बयानबाजी से परहेज करें…. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी मंत्री आशीष पटेल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की…. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने मंत्री आशीष पटेल से पूरे मामले की जानकारी ली….. साथ ही उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है… उन्होंने इस मामले पर आगे कोई बयानबाजी नहीं करने की भी सलाह दी…. वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद शनिवार को आशीष पटेल दिल्ली पहुंचे…. और उन्होंने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात तकरीबन 1 घंटे मुलाकात की…. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं….

वहीं मुलाकात से पहले अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को सोशल साइट एक्स पर जेपी नड्डा के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की…. और उन्होंने लिखा किआज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डाके नेतृत्व में आयोजित मंथन शिविर में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोणको साकार करने के लिए एक समग्र…. और प्रगतिशील योजना पर चर्चा का अवसर मिला…. और उन्होंने लिखा कि इस अवसर पर वरिष्ठ नीति निर्माताओं और कार्यान्वयन एजेंसियों ने विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की….. जिनका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक समावेशी, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाना है…. यह मंथन हमारे देश के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त…. और उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है….

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ का बीजेपी में रहते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से टकराव रहा है….. कई बार उन्होंने बीजेपी के ख़िलाफ़ ही उम्मीदवारों को ना सिर्फ़ खड़ा किया बल्कि उनके लिए प्रचार भी किया….. लेकिन समय के साथ योगी का रुख़ नरम हुआ…. लेकिन 2024 आम चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की नाराज़गी का ज़िक्र होने लगा….. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सार्वजनिक तौर पर यह दावा बार-बार करते हैं कि दिल्ली वाले योगी आदित्यनाथ की राजनीति को ख़त्म करना चाहते हैं….. वहीं मुख्य झगड़ा दिल्ली और लखनऊ के बीच चल रहा है…. और आशीष पटेल को इस्तेमाल किया जा रहा है….. नहीं तो मंत्रिमंडल का कोई सदस्य ऐसी बात नहीं कर सकता…..

Related Articles

Back to top button