जियाउर्रहमान बने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
33 वर्ष की उम्र में रचा इतिहास

- छात्र राजनीति से हुई शुरुआत
- कांग्रेस ने मुस्लिम समाज से जिलाध्यक्ष बनाकर सियासी समीकरण भी साधे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर। जिला कांग्रेस कमेटी को लंबे समय बाद अब जिलाध्यक्ष मिल गया है । जिले की राजनीति के तेजतर्रार और कद्दावर युवा नेता को कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस ने करीब दो दशक बाद मुस्लिम समाज से जिलाध्यक्ष बनाकर सियासी समीकरण भी साध दिए हैं। शिकारपुर विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट को कांग्रेस हाईकमान ने जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । तहसील शिकारपुर के गांव नारऊ निवासी जियाउर्रहमान छात्र और युवा राजनीति का चर्चित चेहरा रहे हैं। बुलंदशहर का जिलाध्यक्ष बनने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इनके मनोनयन की घोषणा की है। जियाउर्रहमान 33 वर्ष की उम्र में जिलाध्यक्ष बनने वाले जिले के इतिहास में पहले कांग्रेसी हैं । वहीं, बुलंदशहर का शहर अध्यक्ष रवि लोधी को बनाया गया है। जियाउर्रहमान की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई है और उन्होंने अलीगढ़ के डीएस कालेज से लॉ किया है। अलीगढ़ में राजकीय विश्वविद्यालय बनाने का आंदोलन हो या छात्रहितों की लड़ाई वह अग्रणी भूमिका में रहे हैं और पश्चिमी यूपी की छात्र और युवा राजनीति का चर्चित चेहरा है। छात्र जीवन के बाद से ही वह बुलंदशहर कांग्रेस में सक्रिय हैं और प्रदेश काग्रेस कमेटी के सदस्य होने के साथ साथ गत 2022 विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे हैं। जिले की राजनीति में जियाउर्रहमान मजबूत और सक्रिय चेहरा हैं।
हाईकमान के विश्वास पर खरा उतरूंगा
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि हाईकमान ने जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरूंगा और सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत करूंगा । उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेंगे और शोषितों, पीडि़तों और वंचितों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जियाउर्रहमान नहीं प्रत्येक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बना है । उन्होंने कहा कि बूथ और न्याय पंचायत स्तर तक संगठन को खड़ा करेंगे और भाजपा की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।