इस तारीख को राष्ट्रपति आ रहे उत्तर प्रदेश, करेंगे राम लला के दर्शन
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन महीने बाद फिर से उत्तर प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं। राष्ट्रपति कोविंद की यह यात्रा 26 अगस्त से शुरू होगी। इस दौरान राष्ट्रपति अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन भी करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद 26 अगस्त को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। अगले दिन वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। 29 अगस्त को राष्ट्रपति की ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे।
26 अगस्त को राष्ट्रपति कोविंद दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
27 अगस्त को लखनऊ में सैनिक स्कूल के हीरक जयंती वर्ष पर डाक टिकट जारी करेंगे। इसके साथ ही वह स्कूल के 1000 क्षमता के ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे। वह स्कूल में गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास भी करेंगे।
28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे। राष्ट्रपति कोविंद आयुष विश्वविद्यालय और गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन का शिलान्यास करेंगे।
29 अगस्त को सुबह 9 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से राष्ट्रपति ट्रेन से अयोध्या जाएंगे। 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जून में उत्तर प्रदेश का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कानपुर के अपने गांव का दौरा भी किया। अपने गांव पहुंचते ही राष्ट्रपति ने सबसे पहले मिट्टी चूमी। उन्होंने ट्वीट किया, मैं जहां भी रहता हूं, मेरे गांव की मिट्टी की खुशबू और मेरे गांव के निवासियों की यादें हमेशा मेरे दिल में मौजूद रहती हैं। मेरे लिए यह सिर्फ एक गांव नहीं है, यह मेरी मातृभूमि है, जहां से मुझे हमेशा आगे बढक़र देश की सेवा करने की प्रेरणा मिली है।