काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट की खुलने लगी हैं परतें

नई दिल्ली। काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले से जुड़ी आतंक के जाल के तार एक-एक कर अलग होना शुरू हो गए हैं। तालिबान जैसे संगठन सिर्फ अफगानिस्तान में ही पैदा नहीं हो रहे हैं। बल्कि जिहाद के नाम पर भारत जैसे देश से भी जिहादियों को तैयार किया जा रहा है। काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट मामले में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. केरल के 14 लोग खुरासान प्रांत के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इन लोगों को तालिबान ने बगराम जेल से रिहा किया था। इसके अलावा तुर्कमेनिस्तान के दूतावास पर हमला करने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी भी हिरासत में बताए जा रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के 14 लोग अफगानिस्तान में शामिल हुए हैं। इन 14 केरलवासियों में से एक ने अपने घर से संपर्क किया था, जबकि 13 का अभी पता नहीं चल पाया है। मलप्पुरम, कासरगोड और कन्नूर जिलों का एक समूह 2014 में मोसुल में खुद को इस्लामिक स्टेट कहे जाने वाले एक आतंकवादी संगठन द्वारा पकड़े जाने के बाद जिहादियों में शामिल होने के लिए भारत से भाग गया। इनमें से कुछ परिवार अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में रहने लगे।
काबुल के हामिद करजई हवाई अड्डे के बाहर गुरुवार शाम हुए सिलसिलेवार धमाकों ने अफगानिस्तान में आसन्न संकट को और गहरा कर दिया है। इन धमाकों की जिम्मेदारी ढ्ढस्ढ्ढस् के खुरासान मॉडल ने ली है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब अफगानिस्तान तालिबान और आईएसआईएस के अफगान अध्याय के बीच वर्चस्व की लड़ाई का केंद्र बन जाएगा। इस आतंकी संगठन को आईएस-खुरासान प्रांत के नाम से भी जाना जाता है। वर्चस्व की लड़ाई की इस शुरुआत के खतरे का अंदाजा पिछले हफ्ते इस्लामिक स्टेट के मुखपत्र ‘अल नाभा’ के संपादकीय से लगाया जा सकता है। इस संपादकीय में ढ्ढस्ढ्ढस् ने अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी को ‘मुल्ला ब्रैडली प्रोजेक्ट’ कहकर खारिज कर दिया। इसका मतलब यह है कि आईएस तालिबान शासन को अमेरिका का छद्म शासन मानता है। आतंक के इन दो खतरनाक चेहरों के आलोक में कहा जा सकता है कि अपने नागरिकों सहित हिंदू-सिख धर्म के अफगान नागरिकों के बचाव अभियान में लगे भारत के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि केरल के जिहादी युवा आईएस-केपी के साथ सामने आ गए हैं। वर्तमान में मोदी सरकार ‘देखो और रुको’ की नीति पर चल रही है।
काबुल में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी आईएस-खोरासान प्रांत पर उंगलियां उठाई हैं। यह अलग बात है कि आईएस-केपी ने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए ईशनिंदा की धमकी दी है कि तालिबान के खिलाफ जंग नए तालिबान शासित अफगानिस्तान में जारी रहेगी। यहां यह नहीं भूलना चाहिए कि तालिबान अफगानिस्तान पर जल्द से जल्द कब्जा करके पूरी तरह से कब्जा करना चाहता है। इसी कड़ी में उन्होंने अमेरिका को चेतावनी भी जारी कर दी है कि 31 अगस्त के बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में न दिखे. अफगानिस्तान पर नियंत्रण स्थापित करने की तालिबान की हड़बड़ी का सीधा संबंध आईएस-केपी की मंशा से है। आईएस-केपी द्वारा आखिरी आतंकवादी हमला 8 जून को बागलान में हुआ था, जब उसके लड़ाकों ने ब्रिटिश चैरिटी हेलो के लिए काम करने वाले 10 लोगों को मार गिराया था। मृतक हजारा समुदाय से थे, जो शिया मुसलमान हैं। इससे पहले आईएस-केपी ने काबुल के एक स्कूल में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें करीब 100 बच्चे मारे गए थे। आईएस-केपी ने तालिबान पर इस्लामी शासन थोपने में अविश्वास जताया है। यही वजह है जो अब उन्हें खूनी संघर्ष की ओर ले जा रही है।
सामरिक विशेषज्ञों का कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान की मौजूदगी के बीच आईएस-केपी मॉड्यूल 2018 से अपना वर्चस्व कायम करने के लिए संघर्ष कर रहा है। खासकर कुनार और नंगरहार इलाके में आईएस-केपी ने कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया। पिछले साल काबुल के एक गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले के बाद काबुल के एक अस्पताल के मातृ एवं शिशु विभाग में आत्मघाती आतंकी हमला किया गया था. वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक स्टिमसन सेंटर के सौरव सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हमलों के मामले में आईएस-केपी के लिए 2020 बहुत धीमा वर्ष था। इस साल इस आतंकी संगठन ने अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में 11 हमले किए, जबकि 2019 में इसी मॉड्यूल ने 343 आतंकी हमले किए। यह इस बात का संकेत है कि आईएस-केपी संसाधनों, जिहादियों और संगठनात्मक क्षमता की कमी का सामना कर रहा है। यानी अब आईएस-केपी मॉड्यूल ने तालिबान को नई ताकत से चुनौती देने के लिए जंग छेड़ दी है।
आईएस-केपी का जन्म भी आतंक की धुरी पाकिस्तान के संरक्षण में हुआ था। थिंक टैंक के मुताबिक, पाकिस्तान जनरल राहिल शरीफ के नेतृत्व में वजीरिस्तान इलाके में तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. 2014 में, कुछ तालिबान लड़ाके तहरीक-ए-तालिबान से अलग हो गए और आईएस-केपी गुट बना लिया। ये विद्रोही लड़ाके मुल्ला फजलुल्लाह उर्फ ??मुल्ला रेडियो से अलग हो गए। विद्रोह का नेतृत्व उमर खालिद खुरासानी ने किया था, जिन्होंने मुजाहिदीन को तहरीक-ए-तालिबान को बेचने का आरोप लगाया था। उस समय यह समूह अलग हो गया था और आईएस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। बाद में इस मॉड्यूल ने मा . को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button