काबुल हवाईअड्डे के बाहर विस्फोट, 13 की मौत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आतंक और अराजकता का माहौल है। यहां तालिबान लड़ाके खुलेआम आतंक मचा रहे हैं। इस बीच देश की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ा धमाका हुआ है पेंटागन ने विस्फोट की पुष्टि की है। इस विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर लगातार फायरिंग हो रही है इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। हमला एयरपोर्ट के गेट पर हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले अफगानों को लेकर इटली के एक विमान पर फायरिंग हो चुकी है। गोलीबारी में इतालवी विमान बाल-बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक विमान में 98 अफगान सवार थे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के लोग अब वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें दूसरे देशों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं देश के तमाम देश अफगानिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। यही वजह है कि सभी देश अपने नागरिकों को वहां से लाने में लगे हैं।
3 अमेरिकी सैनिकों सहित 15 घायल
काबुल हवाईअड्डे पर गोलीबारी चल रही है
अमेरिका ने दी धमाके की चेतावनी
फ्रांस ने दूसरे हमले के लिए अलर्ट जारी किया
फ्रांस ने नागरिकों से हवाईअड्डे छोडऩे को कहा
काबुल हवाईअड्डे पर दो हमलावर थे
एक हमलावर ने खुद को हटाया
हमले के वक्त 100 लोग मौजूद थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी हमले की जानकारी
काबुल हवाई अड्डे के अब्बे गेट पर हमला
काबुल हवाईअड्डे पर अफरातफरी

Related Articles

Back to top button