कोरोना से जंग, पलायन का दंश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक ओर कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी ओर दिल्ली, पंजाब और महाराष्टï्र से मजदूरों का पलायन जारी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तमाम अस्पताल फुल हो चुके हैं। ऑक्सीजन, दवा और बेड की किल्लत से मरीजों के तीमारदार जूझ रहे हैं। जांच सेंटरों में रोजाना हजारों की भीड़ उमड़ रही है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। विभिन्न राज्यों से पलायन कर राजधानी पहुंचे कामगार और अन्य लोग पूरे दिन अपने-अपने गांव जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते नजर आए। कुछ तो अपने गांव पैदल ही निकल पड़े।