जोस बटलर की धुआंधार पारी के बदौलत इंग्लैंड ने जीता पहला टी-20 मैच
नई दिल्ली। इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज का जीत से आगाज किया। मेजबान टीम ने कार्डिफ में हुए पहले टी20 में श्रीलंका को 8 विकेट से शिकस्त दी। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा जेसन रॉय ने भी 36 रन बनाए।
पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बनाए। श्रीलंका के लिए दसुन शनका ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। कुशल परेरा ने भी 30 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने दो और आदिल रशीद ने भी दो विकेट लिए। रशीद ने अपने टी20 करियर का तीसरा सबसे किफायती चार ओवर का स्पैल डाला। उन्होंने सिर्फ 17 रन दिए। वहीं, क्रिस वोक्स ने भी तीन ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। लियाम लिविंगस्टोन भी काफी किफायती साबित हुए और उन्होंने दो ओवर में 9 रन ही दिए। इन तीनों गेंदबाजों के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए।
इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। जेसन रॉय और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ते हुए टीम की जीत की नींव रख दी। रॉय 36 रन बनाकर दुश्मांता चमीरा का शिकार बने। बटलर ने एक छोर संभाले रखा और जल्द ही अपनी फिफ्टी पूरी की। बटलर को नाबाद 68 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।