डेंगू से हो रही मौतों को लेकर 4क्करू के संपादक संजय शर्मा ने दिया सरकार को नोटिस
- तत्काल आपदा घोषित कर बच्चों को बचाने की अपील
- सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का हवाला देते हुए बच्चों के जीवन रक्षा को बताया सर्वोपरि
- प्रदेश सरकार से चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने की उठायी मांग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश में डेंगू से हाहाकार मचा हुआ है। फिरोजाबाद और मथुरा समेत कई जिलों में बच्चों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम बच्चे इलाज नहीं मिलने के कारण दम तोड़ रहे हंै। ऐसी स्थिति में 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने प्रदेश सरकार को नोटिस भेज कर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही इसे आपदा घोषित कर बच्चों के बेहतर इलाज और उनको बचाने की अपील की है।
4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा समेत तमाम जिलों में डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सैकड़ों बच्चे इसकी चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। यही नहीं हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और यह लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अस्पतालों में अव्यवस्था फैली है। कई अस्पतालों से बुखार में तपते बच्चों को बिना इलाज लौटाया जा रहा है। फिरोजाबाद और मथुरा की हालत बेहद खराब हो चुकी है। प्लेटलेट्स और जरूरी दवाएं तक मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इसके कारण बच्चों के मरने की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के एमसी मेहता बनाम भारत संघ वाद का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने भी जीवन रक्षा को बुनियादी अधिकार माना है। अनुसंधान मंच बनाम भारत संघ वाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार जीवन के सार्थक अधिकार का एक अभिन्न पहलू है और इसका विस्तार किया गया है। वहीं परमानंद कटारा बनाम संघ के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने जीवन के अधिकार को सर्वोपरि माना है। संपादक संजय शर्मा ने प्रदेश सरकार से न केवल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की अपील की है बल्कि इसे आपदा घोषित करने की मांग भी की है।
इनका किया जाए बंदोबस्त
- बाल चिकित्सा वार्ड, रक्त, दवा और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जाए।
- प्रभावित जिलों में नियमित ऑक्सीजन की आपूर्ति, एंबुलेंस सेवा, डॉक्टरों और नर्सों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
- मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश व्यापी फॉगिंग की व्यवस्था की जाए
- ऐसे सभी स्थानों को तत्काल चिन्हिंत किया जाए जहां मच्छरों के पनपने की संभावना है।
- लापरवाह नगर पालिकाओं और नगर निगमों के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
- विशेषज्ञों के मुताबिक अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं।
इनको भी भेजा पत्र
4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव,चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, अपर मुख्य सचिव, शहरी विकास विभाग, निदेशक स्थानीय निकाय, निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फिरोजाबाद, जिला मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मथुरा और जिलाधिकारी मथुरा को भी पत्र भेजकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।
बारिश से राजधानी तरबतर जनजीवन अस्त-व्यस्त
- कई जगह उखड़ गए पेड़ सडक़ें पानी से लबालब
- 107 मिलीमीटर दर्ज की गई है लखनऊ में बारिश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लगातार हो रही झमाझम बारिश से राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए है और सडक़ों पर पानी भर गया है। फिलहाल यह सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों को छोडक़र प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यह सिलसिला अभी कई दिनों तक जारी रह सकता है। हालांकि तेज हवाओं के चलने का सिलसिला अगले 24 घंटे बाद थम सकता है। लखनऊ में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
नोएडा में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, हडक़ंप
- गुस्साए परिजनों ने जाम किया हाइवे, पुलिस के फूले हाथ-पांव
- मॉर्निंग वॉक पर निकली थी छात्रा, छेड़छाड़ का भी आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा। प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। परिजनों ने बताया कि पहले छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर बदमाश उसे कार में डालकर ले गए। छात्रा के साथ वॉक पर गए भाई-बहनों ने शोर मचाया लेकिन तब तक किडनैपर गाड़ी लेकर फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भडक़ गया और उन्होंने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव का है। यहां एक 20 साल की लडक़ी के अपहरण का मामला सामने आया है। सदोपुर के रहने वाले पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उनके बच्चे सुबह 5 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब वे रेल विहार अच्छेजा के पास तकरीबन 6 बजे पहुंचे तो गांव की तरफ से एक सफेद रंग की वैन ने बच्चों को रोका। वैन में सवार लोग उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। बच्चों ने जब शोर मचाया तो वैन सवार बदमाशों ने पहले उनकी छोटी बेटी को किडनैप करने की कोशिश की लेकिन छोटी बेटी बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग खड़ी हुई। तभी 20 वर्षीय बड़ी बेटी को वैन सवार बदमाशों ने गाड़ी में खींच लिया और उसका अपहरण करके ले गए। अपहरण की सूचना मिलने पर परिजन ने नैशनल हाइवे-91 को जाम कर दिया। पीड़ित की तरफ से बादलपुर कोतवाली में अपहरण की शिकायत दी गई है। जिस लडक़ी का अपहरण हुआ है वह बीएससी फाइनल छात्रा है।
भाजपा को विकास से लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ चाहिए वोट: यादव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में फिर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बांका के जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ वोट लेने के लिए बिहार आती है, विकास को लेकर नहीं। उन्होंने कहा कि 2014 में बिहार ने एनडीए को 31 सांसद दिए थे, 2019 में तो 39 सांसद दिए थे लेकिन यहां के विकास से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा केवल वोट लेने के लिए आती है। पिछले सात सालों में पटना से दिल्ली के लिए एक भी ट्रेन केंद्र सरकार द्वारा नहीं दी गई है। यात्रियों की संख्या बढऩे से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रक से टकरायी बस, दो की मौत, 13 घायल
- इटावा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोंडा जा रही थी बस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इटावा। जिले में सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टिमरुआ कट के पास दिल्ली से गोंडा जा रही बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे मे मारे गये लोगो के प्रति दुख व्यक्त करते हुए घायलो के निशुल्क उपचार के लिए डीएम और सीएमओ को निर्देशित किया है। एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मरने वालों में एक की पहचान चालक के रूप हुई है। चालक दिलीप शुक्ला प्रतापगढ़ का रहने वाला है जबकि दूसरे की पहचान गोंडा के किशन शुक्ला के रूप में हुई है। यह हादसा सैफई थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 105 ओर 106 के बीच हुआ।