अनुराग ठाकुर ने दिया क्या गिफ्ट कि खास हो गया पीएम मोदी का जन्मदिन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इसे समर्पण सेवा के रूप में मना रही है। वहीं सरकार के मंत्री भी कुछ अच्छा कर जनता को फायदा पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में 15 मोबाइल मेडिकल यूनिट भेजीं। जिससे लाखों परिवारों को वहां चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक मोबाइल मेडिकल यूनिट आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस हैं। इसके साथ ही उन पर तैनात कर्मचारी राज्य के लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मुफ्त इलाज और दवाएं मुहैया कराएंगे. मोबाइल मेडिकल यूनिट से निकलते समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 मोबाइल मेडिकल यूनिट अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर भेज चुके हैं. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 6 लाख से अधिक लोगों का नि:शुल्क परीक्षण और दवाएं दी जा चुकी हैं। अनुराग ठाकुर का दावा है कि अगले 5 साल में वह इन 32 मोबाइल यूनिट के जरिए 21 लाख लोगों को मुफ्त जांच और दवा मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि मोबाइल यूनिट में लिपिड प्रोफाइल, एलएफटी केएफटी, शुगर ग्लूकोज हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी जैसी 40 अलग-अलग जांच और उनकी दवाएं मौजूद हैं। अनुराग ठाकुर का कहना है कि इन मोबाइल इकाइयों के लाभार्थियों में 65 प्रतिशत महिलाएं और बुजुर्ग हैं। मोबाइल यूनिट पर जिन कर्मचारियों की तैनाती की गई है, उनमें से 50 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य बजट को ढाई गुना दोगुना कर दिया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में 10 करोड़ लोगों को ओबामाकेयर की सुविधा मुहैया कराई गई, जिससे पूरे विश्व में देश की तारीफ हुई। और अब तक करीब दो करोड़ लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं. मनसुख मंडाविया ने हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे हिमाचल के लोगों को काफी फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button