‘तेजस्वी को जनता ने नकार दिया है’, बिहार चुनाव के रुझानों पर भाजपा की प्रतिक्रिया

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया है और महागठबंधन बहुमत से आंकड़े से बहुत दूर रह गया है। रुझानों से उत्साहित भाजपा ने कहा है कि जनता ने तेजस्वी यादव को नकार दिया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है।
रुझानों से भाजपा नेता खुश
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव के रुझानों पर कहा कि ‘बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है। जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है, पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है। तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है।’
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी का नेतृत्व है, जो जेल और बेल, भ्रष्टाचार, जगंलराज, लूट के प्रतीक है। बिहार की जनता ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया है…और इधर नेतृत्व है पीएम मोदी और नीतीश कुमार का। युवाओं ने इनके कार्य नहीं देखे लेकिन बुजुर्गों ने इनके कार्य देखें हैं और ये जीत उसकी है।’
चंद्रबाबू नायडू बोले- जनता का प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा कि ‘बिहार चुनाव के रुझान बताते हैं कि लोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं। जनता का जितना विश्वास प्रधानमंत्री मोदी में है, उतना किसी अन्य नेता में नहीं।’



