धनाश्री वर्मा के रेड लहंगे ने मचाया धमाल

रतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने अपने डांस से इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होते हैं। हालांकि इस बार धनाश्री वर्मा अपने फोटो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल धनाश्री ने हाल ही में अपना फोटोशूट करवाया. इन तस्वीरों में धनाश्री वर्मा रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं।
धनाश्री वर्मा इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में वह शर्माती हुईं भी नजर आ रही हैं। डांसर की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। धनाश्री ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, हर महिला के लिए रेड कलर का अलग शेड होता है। युजवेंद्र चहल की मंगेतर पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन अपने डांस से भी उन्होंने जबरदस्त पहचान बनाई हुई है। जहां इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 20 लाख से ज्यादा है तो वहीं यू-ट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या 20 लाख हो चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर दी थी। धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की कुछ दिनों पहले सगाई हुई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। क्रिकेट प्रेमी इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद करते है।

Related Articles

Back to top button