पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने किया खारिज
नई दिल्ली। आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर हमले को लेकर पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि विस्फोट में भारत का हाथ है। पाकिस्तान के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि भारत के खिलाफ बेबुनियाद दुष्प्रचार करना पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपना घर ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की हरकतों से वैश्विक समुदाय अच्छी तरह वाकिफ है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि 23 जुलाई को लाहौर के जौहर टाउन स्थित हाफिज सईद के घर के बाहर धमाका भारत के सहयोग से किया गया था. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का साजिशकर्ता और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा का नेता है।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था, इस जघन्य आतंकवादी हमले की योजना और वित्तपोषण की कड़ी भारत के साथ है। उन्होंने वैश्विक समुदाय से इस व्यवहार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को एकजुट करने की अपील की।



