मंत्री अजय टेनी ने कहा योगी सरकार में मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी
सुष्मिता मिश्रा
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आज क्राइम ब्रांच मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा से पूछताछ कर रही है।आशीष आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ है। इस दौरान आशीष दर्जन से भी ज्यादा लोग हलफनामे के साथ आज क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा। उसकी तरफ से कहा गया है कि घटना के समय वह एक चैनल के कार्यक्रम में मौजूद था न कि घटनास्थल पर, खबर के मुताबिक पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच आशीष को गिरफ्तार भी कर सकती है।
मंत्री अजय टेनी के बेटे की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए उनके समर्थक बड़ी संख्या में बीजेपी ऑफिस में जुट गए हैं। समर्थक लगातार उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। बीजेपी दफ्तर में अजय टेनी और आशीष के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस बीच मंत्री टेनी ने ऑफिस की बालकनी में जाकर समर्थकों से शांत होने की अपील की, इस दौरान उन्होंने कहा कि आशीष सिर्फ पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के पास गया है, ऐसी-वैसी कोई बात नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार में मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
अजय टेनी ने अपने समर्थकों से कहा कि ऐसी-वैसी कोई बात नहीं होगी। अगर ऐसा-वैसा कुछ भी होता है, तो हम आपके साथ है। मंत्री अजय टेनी के इस बयान को उनके बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ सरकार को चेतावनी देने के रूप में देखा जा रहा है। अजय मिश्रा के समर्थकों का कहना है कि आशीष हिंसा के समय घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था, साथ ही उनका आरोप है कि मौके पर किसानों के भेष में आतंकी थे।