मनहूस है भाजपा, इसे सत्ता से बाहर करने पर ही सुधरेंगे हालात : संजय सिंह
- जनसंख्या नीति बिल पर भी कसा तंज
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने कहा कोरोना काल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया। कहा कि यह मनहूस पार्टी है इसे सत्ता से बाहर करने के बाद ही उत्तर प्रदेश के हालात सुधर सकते हैं। संभल के आप के सदस्यता अभियान में शामिल होने आए संजय सिंह ने आतिर हुसैन के आवास पर कहा योगी सरकार ने यूपी को इतना पीछे कर दिया कि अब इनकी विदाई का समय आ गया है। कोरोना माहामारी के समय जो तकलीफें व दर्द झेला है उसे जनता भूली नहीं है। कानपुर से लेकर इलाहबाद और बनारस तक गंगा के किनारे लाशें खुले में पड़ी थीं। आरोप लगाया कि पीपीई किट और वेंटीलेटर से लेकर शमशान की लकड़ियों तक में दलाली का खेल खेला गया। राम मंदिर के मामले में भी इनका चेहरा बेनकाब हो गया है। भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि गांव गांव शमशान बनाएंगे। कोरोना काल में हर गांव को शमशान बना दिया गया। गांव-गांव में चितायें जलवाकर यह काम पूरा कर दिया। संजय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार दमनकारी नीति से लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह सहित गंभीर धाराओं में 14 मुकदमें दर्ज कराये गये। कसूर सिर्फ इतना था कि वह जनता के लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य का इंतजाम व भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं। उन्होंने जनसंख्या नीति बिल पर भी योगी सरकार को घेरा।
पीएम मोदी ने लोगों की मौत का उड़ाया मजाक
संजय सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में लोगों की मौत का मजाक उड़ाया है, क्योंकि उन्होंने कोरोना मैनेजमेंट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सरकार की पीठ थपथपाई है, जबकि सच्चाई यह है कि हजारों लोगों की मौत कोराना काल में हुई है। संजय सिंह ने कहा कि पहले भाजपाई कहते थे कि रामलला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन अब यह नारा बदल गया है, रामलला आएंगे चंदा चोरी कराएंगे। राम मंदिर भूमि घोटाले में यह बात उजागर हो चुकी है।