राजनाथ सिंह से मिले सीएम धामी, कई मुद्ïदों पर किया मंथन
- मुख्यमंत्री ने उनसे रेल लाइन के लिए मांगी मंजूरी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिल्ली दौरे में तमाम नेताओं से मुलाकात करते हुए राज्य के लिए कई योजनाओं को अमली जामा पहनाने की कोशिश की। एक तरफ सीएम धामी ने अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे केंद्रीय मंत्रियों से भेंट की, तो दूसरी ओर मुरली मनोहर जोशी और बीएल संतोष समेत पार्टी के कई नेताओं से भी मिले। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री बनाए गए उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट से भी धामी ने दिल्ली दौरे पर भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सामरिक महत्व को देखते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन ब्रॉडगेज की मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय के स्तर से संस्तुति करने का अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान सीएम ने रुद्रप्रयाग जिले के जखोली में स्वीकृत सैनिक स्कूल के लिए केन्द्रीय सहायता की भी मांग रखी। रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद धामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा, जिसमें सीएम धामी ने उत्तराखंड में दो संस्थान बनाने की गुजारिश की। सीएम ने कुमाऊं में जहां एम्स बनाए जाने की बात रखी, वहीं देहरादून में साइन्स एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का अनुरोध भी किया। इस मुलाकात में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम धामी को भरोसा दिया कि उत्तराखंड में नए नेशनल हाईवेज के लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट दिया जाएगा। इसके अलावा, सेंट्रल रोड फंड में 300 करोड़ का एक्स्ट्रा फंड भी दिया जाएगा। वहीं, धामी ने गडकरी से अनुरोध किया कि देहरादून से टिहरी झील के लिए 2 टनल बनाई जाएं। धामी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी भेंट की। कुछ अन्य नेताओं से भी धामी ने मुलाकात की, जिससे उनके दिल्ली दौरे के कुछ और मायने भी सामने आए। इसके अलावा 21 अगस्त को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर भी चर्चा हुई तो देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर भी भले ही इन मुलाकातों को सीएम धामी ने शिष्टाचार भेंट कहा, लेकिन आगामी चुनावों को लेकर इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।