राम नाम के नाम पर लूट, अब आरोपियों को बचाने में जुटी बीजेपी : संजय सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा अयोध्या नगरी में भगवान राम नाम के नाम पर लूट की जा रही है और बीजेपी आरोपियों को बचाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि श्रीराम के नाम पर भव्य मंदिर के नाम करोड़ों का चंदा दिया गया, गरीब लोगों ने आस्था पर चंदा दिया और अब उसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा है । ऐसे में मोदी सरकार इसकी जांच कराए और मामले में सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। सांसद संजय सिंह ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में बड़ घोटाले का आरोप लगाया। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट पर आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह बीजेपी नेता आरोपियों के बचाव में उतरे हैं, उसके बाद ये सवाल उठता है कि बीजेपी नेताओं को इस घोटोला में कितना हिस्सा मिला। उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के बयानों पर भी पलटवार किया।

सीएम योगी घुटनाटेक मुख्यमंत्री

आप पार्टी के नेता संजय सिंह की मौजूदगी में खुशी दुबे की मां ने अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगाई है। वहीं सीएम योगी पर हमला करते हुए सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुटनाटेक बताया है। खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी खतरे में है। उसे जबर्दस्ती अपराधी बनाकर 11 महीने से जेल में रखा गया है। लगातार उसकी तबीयत खराब चल रही है और उसको खून की उल्टियां भी हो रही हैं। उन्होंने वहां बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button