लखनऊ के आयुष श्रीवास्तव को ह्ïयूमनिटेरियन अवार्ड

  • कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने पर यूनाइटेड नेशन्स जीएमएचए ने किया सम्मानित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ। कोरोना के इस संकट काल में बहुत से लोग मरीजों तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनमें से एक नाम राजधानी लखनऊ के ओमेक्स सिटी में रहने वाले आयुष श्रीवास्तव का भी है। इन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने का जो बीड़ा उठाया, वह लगातार अब भी जारी है। कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके रोजगार पर भी संकट पैदा कर दिया है। हजारों गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के आय के स्रोत प्रभावित हुए हैं। ऐेसे में बीटेक पास व यूपीएससी की तैयारी कर रहे आयुष की कोशिश है कि प्रत्येक जरूरतमन्द परिवार तक वो मदद पहुंचा सके। इसी को ध्यान में रख उन्होंने कोरोना काल में हर एक इंसान की जान बचाने व जरूरतमंदों को अस्पताल में भर्ती कराने का बीड़ा उठाया। इस काम में उनके दोस्तों व घरवाले भी मदद कर रहे हैं। आयुष श्रीवास्तव ने अप्रैल-मई यानी बीते दो महीने में उत्तर प्रदेश व दिल्ली जैसे राज्यों में कई जरूरतमंद लोगों को आईसीयू में वेंटीलेंटर, ऑक्सीजन सिंलेंडर व अन्य आवश्यक उपकरण, दवाइयों के अलावा भोजन भी निशुल्क उपलब्ध कराया। आयुष ने यह सब ट्विटर और ऑल इंडिया पॉलीटिंशन एनजीओ की मदद से किया है। इस पर आयुष श्रीवास्तव को भारत में 140 से ज्यादा केस सॉल्व करने पर यूनाइटेड नेशन्स जीएमएचए की ओर से ह्ïयूमनिटेरियन अवार्ड 2021 मिला है। 

 

 

 

Related Articles

Back to top button