श्रृंग्वेरपुर धाम में छह लेन का सेतु बनाएगी यूपी सरकार : केशव मौर्य

  •  निर्माण कार्य तीन साल में पूरा करने के दिए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या से चित्रकूट धाम तक राम वन गमन मार्ग परियोजना के अंतर्गत प्रयागराज जिले के श्रृंग्वेरपुर धाम में गंगा नदी पर छह लेन का सेतु बनाएगी। यह घोषणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की। सर्किट हाउस में मौर्य ने बताया कि राम वन गमन मार्ग सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस परियोजना के तहत श्रृंग्वेरपुर धाम में गंगा नदी पर 1200 मीटर लंबा छह लेन का पुल बनाया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि राम वन गमन मार्ग मोहनगंज से प्रारंभ होकर चित्रकूट के निकट रायपुरा तक है और इसकी कुल लंबाई 132 किलोमीटर है और परियोजना की लागत लगभग 3300 करोड़ रुपए है। मौर्य ने बताया कि राम वन गमन मार्ग में ऐसे 44 स्थलों का चयन किया गया है जहां भगवान राम ने वनवास के दौरान विश्राम किया था। इसमें मोहनगंज से जेठवारा-श्रृंग्वेरपुर-मूरतगंज-महेवाघाट-राजापुर से चित्रकूट तक की लंबाई 132 किलोमीटर है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से तीन सालों में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से देश-विदेश से आने वाले राम भक्त अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक के रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख स्थलों को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि राम वन गमन मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख स्थलों में मणि पर्वत, सूर्य कुंड, श्रृंग्वेरपुर, सीताकुंड, भरद्वाज आश्रम, अक्षयवट, सीता रसोई, सीता पहाड़ी, हनुमान मंदिर, दशरथ कुंड, वाल्मीकि आश्रम, कामदगिरि पर्वत, भरतकूप, स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी आदि शामिल है।

डीएम और नगर आयुक्त पर बिफरे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दिन के दौरे पर प्रयागराज पहुंचे। महानगर के विकास को लेकर सिविल लाइंस के एक होटल में भाजपा के पार्षदों के साथ बैठक की। यहां पार्षदों की समस्याएं सुनी। पार्षदों की समस्या के निस्तारण के लिए बैठक में उपस्थित डीएम संजय खत्री, नगर आयुक्त रवि रंजन और पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार पर केशव मौर्य बिफर गए। कहा कि पाषर्दों और कार्यकर्ताओं की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पार्षदों की समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएं। साथ ही समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाए।

Related Articles

Back to top button