संविधान की मर्यादा भूली भाजपा, राष्ट्रपति के दौरे के जरिए हिंदुत्व को दे रही धार!
- संविधान की मर्यादा भूली भाजपा, राष्ट्रपति के दौरे के जरिए हिंदुत्व को दे रही धार!विपक्ष का आरोप, चुनाव से पहले प्रयोजित किया गया दौरा
- संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में जुटी भाजपा
- कहा, राष्टï्रपति भवन को देना चाहिए स्पष्टïीकरण
- चार दिवसीय दौर पर आए हैं राष्टï्रपति, रामलला के भी करेंगे दर्शन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विधान सभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने दांव-पेंच चलने शुरू कर दिए हैं। वह राष्टï्रपति रामनाथ कोविंद के चार दिवसीय दौरे के जरिए नाराज दलितों को मनाने और हिंदुत्व को धार देेने की कोशिश कर रही है। वहीं विपक्ष ने राष्टï्रपति के दौरे की टाइमिंग और भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष ने कहा है कि भाजपा संविधान की मर्यादा भूल गयी है और राष्टï्रपति के दौरे के जरिए सियासी स्वार्थ साधना चाहती है।
यूपी चुनाव के पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के दो दौरों ने प्रदेश के सियासी माहौल को गरमा दिया है। चर्चा गर्म है कि भाजपा ने दलितों को साधने के लिए राष्टï्रपति का यह दौरा प्रायोजित किया है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पता है कि प्रदेश की जनता सरकार से नाराज है और इसका उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। विशेषकर दलितों और ब्राह्मïणों में काफी आक्रोश है। पिछड़ी जातियां भी भाजपा से नाराज चल रही हैं। यही वजह है कि भाजपा ने राष्टï्रपति के जरिए इस आक्रोश को कम करने की कोशिश कर रही है। चार दिवसीय दौरे में आए राष्टï्रपति ने आज भी कई कार्यक्रमों में शिरकत की। 29 अगस्त को वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे। वहीं भाजपा राममंदिर निर्माण के जरिए हिंदुत्व को धार देने की तैयारी कर रही है।
अब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया नयी पार्टी बनाने का ऐलान, गिरफ्तार
नाम को लेकर लोगों से मांगे सुझाव, कहा, मुझसे क्यों डर रही सरकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। योगी सरकार द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत किए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अब नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। पार्टी के नाम के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। वहीं इस ऐलान के कुछ घंटों बाद ही यूपी पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कवायद शुरू कर रहे हैं। पार्टी का नाम क्या हो, उसका उद्देश्य और स्वरूप तय करने के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। नई पार्टी के संबंध में अमिताभ ठाकुर ने दो ट्वीट करने के बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे अयोध्या और गोरखपुर यात्रा के निकट आने और नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करते ही मुझे पहले नजरबंद किया गया फिर गिरफ्तार कर हजरतगंज थाने ले जाया गया।
अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु और जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गए परामर्श, राय, मंतव्य और उनके साथ विचार-विमर्श के बाद हमने साथियों संग मिलकर नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है। सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कवायद प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने आगे लिखा है, ‘सभी साथियों से विनम्र अनुरोध- यह कोई अधिरोपित पार्टी नहीं, बल्कि आपकी अपनी पार्टी है। अपनी इस पार्टी का नाम, उद््देश्य, स्वरूप तय करें। कृपया अपने सुझाव, राय व्हाट्सएप नं. 9453537746 (विक्रांत पाण्डेय)/ 8546004154 (लक्ष्मीकांत सिंह)/ 7905120351 (नीरज यादव) पर अविलम्ब भेजें’। गौरतलब है कि पिछले दिनों अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान किया था। उन्हें पहले भी नजरबंद किया गया था।