सरकार व शराब माफिया के गठजोड़ से हुआ अलीगढ़ कांड : प्रियंका वाड्रा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाना चाहती है। लगातार सरकार को इस मामले पर घेरने का प्रयास कर रही कांग्रेस ने प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन कर आबकारी मंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठाई। वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी जिला मुख्यालयों पर अलीगढ़ के शराब कांड के विरोध में धरना प्रदर्शन कर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट किया कि अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुईं सौ से अधिक मौतें सरकार और शराब माफिया के गठजोड़ का नतीजा हैं। पूरे प्रदेश में आक्सीजन नहीं मिल रही थी, दवाई नहीं मिल रही थी, अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे थे। व्यापारियों के काम-धंधे बंद थे, लेकिन प्रशासन और शराब माफिया के गठजोड़ से शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा था। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में अवैध जहरीली शराब कारोबारियों का सिंडीकेट दिन-प्रतिदिन मजबूत हुआ है। इसके चलते जहरीली शराब के सेवन से अब तक 500 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई। अंबेडकर नगर व आजमगढ़ की घटना के बाद अलीगढ़ कांड से साबित होता है कि सरकार शराब माफिया पर नकेल कसने में नाकाम हुई है। इतनी मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए आबकारी मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button