सीबीएसई के सभी छात्र नहीं हो सकेंगे पास

नई दिल्ली। ऑनलाइन क्लासेज या प्री बोर्ड और अद्र्धवार्षिक परीक्षा से चूक गए सीबीएसई 12वीं के छात्रों के लिए बुरी खबर है। बोर्ड ने ऐसे छात्रों को प्रमोट नहीं करने का फैसला किया है। सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जो छात्र ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होते थेे या प्री बोर्ड और अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में गायब रहते हैं, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। बोर्ड तय करेगा कि ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा या नहीं। अब तक छात्र मान रहे थे कि सब पास हो जाएगा। ऐसी स्थिति में लापरवाह छात्रों के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। सीबीएसई की ओर से स्कूलों को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि जो छात्र साल भर स्कूल के संपर्क में नहीं थे, वे स्कूल की किसी भी परीक्षा में नहीं दिखे और ऑनलाइन कक्षाओं में भी शामिल नहीं हुए, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।
सीबीएसई में सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का परिणाम जारी न हो। ऐसे छात्रों को शून्य अंक देकर उनका डाटा जमा नहीं किया जा सकता।
बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं के अंक अपलोड करने के लिए अपने पोर्टल पर लिंक एक्टिवेट कर दिया है। स्कूलों को 5 जुलाई तक थ्योरी माक्र्स अपलोड करने होंगे। जबकि 11वीं के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि दो जुलाई थी। सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 को सारणीबद्ध, मॉडरेट और 31 जुलाई, 2021 से पहले जारी किया जाना है। इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं का सारणीकरण पूरा हो चुका है। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके नतीजे 15 जुलाई तक आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button