सुशांत सिंह राजपूत को मौत से लगता था डर
लीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 10 दिन हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस अभी तक भी पूरी तरह से इस सदमे और दुख से उबर नहीं पाए हैं। हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुशांत से जुड़े कुछ पुराने वीडियो, उनके फिल्मों से जुड़ी कुछ खास बातें ट्रेंड होती रहती हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू की क्लिप अब खूब देखी जा रही है, जिसमें सुशांत ‘मौत’ का अपना सबसे बड़ा डर बता रहे हैं। सुशांत का ये इंटरव्यू फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के साथ करीब साल भर पुराना है जो अब एक बार फिर सुशांत से जुड़े फैन अकाउंट्स पर पोस्ट किया जा रहा है। इस इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने मौत को नींद जैसा बताया था, जिस वक्त इंसान को खुद के बारे में पता नहीं होता। सुशांत से सवाल किया गया था कि क्या वो कभी किसी भी चीज से नहीं डरते। इसके जवाब में सुशांत ने कहा- शायद मौत से। क्योंकि 3 घंटे के लिए मैं सोता हूं, मुझे पता नहीं होता मैं कौन हूं. इसलिए ये ‘खुद को न जान पाना’ थोड़ा डराने वाला है और शायद जब आप मरते हैं तब भी यही होता है। बॉलीवुड में बतौर ‘आउटसाइडर’ होकर भी सुशांत ने अपनी हिट फिल्मों की बदौलत अपने लिए अच्छा मुकाम हासिल कर लिया था। ऐसे में 14 जून को उनकी आत्महत्या की खबर ने बॉलीवुड समेत पूरे देश को चौंका दिया था। सुशांत मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफै्रंड रिया चक्रवर्ती से भी पिछले हफ्ते पूछताछ की थी।