आज भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर 92वां जन्मदिन

सुष्मिता मिश्रा 

 

भारत की स्वर कोकिला कही जाने वाली लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर 28 सितंबर स्वर कोकिला का जन्मदिन मनाया जाता हैं, पूरे देश के लोग लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, आज वो 92 वर्ष की हो गई हैं। हालांकि लता मंगेशकर पिछले साल की तरह इस साल भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगी। इसके लिए लता ने कारण भी बताया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर कोरोना वायरस के कारण इस साल भी बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, ‘कोरोना महामारी को एक साल से ज्यादा हो गया है। कोरोना वायरस आने के बाद यह मेरा दूसरा जन्मदिन है। ऐसे सबसे बड़ा गिफ्ट यही है कि मेरे परिवार के लोग मेरे साथ हैं। ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने एक साल से ज्यादा समय से अपने पैरंट्स और बच्चों की शक्ल नहीं देखी हैं। ऐसे वक्त में कौन केक और कैंडल के बारे में सोचता है?’

भारत रत्न से सम्मानित गायिका ने आगे कहा, ‘मैं चाहती हूं कि यह वायरस हमारी जिंदगी से चला जाए। हो सकता है कि यह अब जानलेवा न हो लेकिन इसके बार-बार लौटकर आने से बहुत से लोग डिप्रेशन में चले गए हैं। पिछले डेढ़ साल ने हमारी जिंदगियां पूरी तरह बदल दी हैं। आइए, अपने स्वास्थ्य और प्रियजनों को हल्के में न लें। उनके साथ बिताया हर पल कीमती है। लता मंगेशकर ने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उनका परिवार उनके साथ है। उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई, बहन और भाभी सभी मेरे साथ हैं। मुझे लगता है कि मैं बहुत खुशनसीब हूं। मैं चहाती हूं कि मेरे सभी फैन और शुभचिंतक मुझे ऐसे ही प्यार करते रहें। यह उनकी शुभकामनाएं ही हैं जिनके कारण मैं इतनी आगे आ सकी हूं।’

आपको बता दें लता मंगेशकर को संगीत विरासत में मिला था, इसलिए बचपन से ही उनका रुझान उसी तरफ हो गया। जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं और ख्यालों की नई दुनिया रचते हैं, उस उम्र में लता मंगेशकर ने पिता के साथ बैठकर संगीत सीखना शुरू कर दिया था। 5 साल की उम्र में वह पिता के संगीत नाटकों में ऐक्टिंग करने लगीं। इस तरह गायिकी के साथ-साथ लता मंगेशकर की ऐक्टिंग भी शुरू हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button