आप का करंट, सरकार बनी तो तीन सौ यूनिट फ्री, पुराना बकाया माफ

  • आप का करंट, सरकार बनी तो तीन सौ यूनिट फ्री, पुराना बकाया माफ
  • यूपी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान
  • महंगी बिजली व किसानों को लेकर योगी सरकार को घेरती रही है आप
  • बढ़ सकती हैं भाजपा समेत अन्य दलों की धडक़नें, यूपी समेत पांच राज्यों में होने हैं चुनाव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने आज बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठï नेता मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनती है तो प्रदेशवासियों को तीन सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके अलावा पुराने बकाए भी माफ कर दिए जाएंगे। यही नहीं उन्होंने किसानों को फ्री बिजली देने का वादा भी किया है। उनके इस ऐलान के बाद भाजपा समेत विभिन्न दलों की बेचैनी बढ़ सकती है।

 

आम आदमी पार्टी यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर बेहद तेजी से सक्रिय हो चुकी है। तिरंगा यात्रा के बाद अब पार्टी ने प्रदेशवासियों के लिए नया ऐलान किया है। आप नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि राज्य में आप की सरकार बनने के चौबीस घंटे के भीतर सभी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोगों को महंगी बिजली से मुक्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही अपने बकाया बिल फाडक़र फेंक दें। जीरो से नई शुरुआत की जाएगी। प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली बनाई जाती है इसलिए यहां दिल्ली से ज्यादा संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का मानना है कि 21वीं सदी के भारत में बिजली लक्जरी नहीं मूल अधिकार की चीज है। बुनियादी जिंदगी के लिए बिजली देना सरकार की जिम्मेदारी है। सभी किसानों के लिए बिजली एकदम मुफ्त दी जाएगी। गौरतलब है कि यूपी के अलावा अरविंद केजरीवाल ने अन्य चुनावी राज्यों में बिजली फ्री देने का वादा किया है। इनमें पंजाब, यूपी, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड शामिल हैं। आप के यूपी में इस घोषणा के बाद अन्य दलों में बेचैनी बढ़ सकती है।

अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी आप

आम आदमी पार्टी यूपी में अकेले दम पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुकी है। इसके साथ उत्तर प्रदेश प्रभारी और आप सांसद संजय सिंह ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। पिछले दिनों अयोध्या से तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का शंखनाद कर दिया था।

कई मुद्दों पर सरकार पर हमलावर रही है आप

आम आदमी पार्टी महंगी बिजली, किसानों की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर रही है। इन मुद्दों को लेकर आप ने सडक़ से संसद तक सरकार से सवाल पूछे हैं।

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

  • कहा, सच सामने आते ही सब हो गए चुप
  • रक्षा मंत्रालय के दो नए कार्यालय भवनों का किया उद्घाटन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने रक्षा मंत्रालय के दो नए कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पीछे डंडा लेकर पड़े थे, वे इन प्रोजेक्ट पर बिल्कुल चुप रहते थे जबकि ये भी सेंट्रल विस्टा का ही हिस्सा हंै। सच के सामने आते ही सब चुप हो जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सात हजार से अधिक सेना के अफसर यहां काम करते हैं और अब उनके लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। नया डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स हमारी सेनाओं के कामकाज को अधिक सुविधाजनक, अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों को और सशक्त करने वाला है। आज जब भारत की सैन्य ताकत को हम हर लिहाज से आधुनिक बनाने में जुटे हैं, आधुनिक हथियार से लेस करने में जुटे हैं, सेना की जरूरत की खरीद तेज हो रही है, तब देश की रक्षा से जुड़ा कामकाज दशकों पुराने तरीके से हो, ये कैसे संभव हो सकता है? जब हम राजधानी की बात करते हैं तो वह सिर्फ एक शहर नहीं होता। किसी भी देश की राजधानी उस देश की सोच, संकल्प, सामथ्र्य और संस्कृति का प्रतीक होती है। भारत तो लोकतंत्र की जननी है इसलिए भारत की राजधानी ऐसी होनी चाहिए, जिसके केंद्र में लोक हो, जनता हो। पीएम ने कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वेबसाइट को भी लॉन्च किया।

21वीं सदी की जरूरत के हिसाब से बनी हैं इमारतें : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली इमारतें जर्जर अवस्था में थीं। हमारे अधिकारियों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जगह का सही उपयोग नहीं हो पा रहा था। यही कारण है कि इस परिसर को लाया गया है। अब 7,000 से अधिक लोगों को इसमें समायोजित किया जा सकता है। ये परिसर 21वीं सदी की ज़रूरतों के हिसाब से बने हैं और यहां हर तरह की सुविधाएं भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button