कलश यात्रा निकालने की तैयारी कर रही भाजपा, ऐलान जल्द
- प्रदेश के कई जिलों से गुजरेगी कल्याण सिंह की कलश यात्रा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राम मंदिर आंदोलन के नायक के रूप में पहचान बनाने वाले सूबे के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर उनकी अंतिम विदाई और सम्मान में भाजपा संगठन व प्रदेश की सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। खुद तीन दिन तक मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार में लगे रहे। पूरे सम्मान से अपने नेता को विदाई दिलाई। अब अंदरखाने प्रदेश में कल्याण सिंह की ‘कलश यात्रा की तैयारीÓ शुरू हो गई है। इस यात्रा की स्क्रिप्ट लिखी जाने लगी है। इसको अंतिम रूप देने के लिए सरकार, संगठन और राष्टï्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच समन्वय चल रहा है और संकेत हैं कि जल्द इसके लिए तारीख का एलान किया जा सकता है। भाजपा व संघ से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो रविवार को मुख्यमंत्री के स्टेडियम से सर्किट हाउस जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह कृष्णगोपाल दिल्ली से पहुंचे। इसी बीच संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला भी आए। इस दौरान विभाग प्रचारक जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। संघ के इन शीर्ष पदाधिकारियों ने कल्याण सिंह के बेटे एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कृष्णगोपाल ने राजू भैया से दस मिनट तक गुफ्तगू की और फिर वे सर्किट हाउस गए। जहां मुख्यमंत्री से वार्ता हुई। सूत्र बता रहे हैं कि इन मुलाकातों व बातचीत में कलश यात्रा का जिक्र हुआ है। अभी इस पर पार्टी हाईकमान व संघ के शीर्ष नेतृत्व की अंतिम मुहर लगेगी, इसके बाद ही कोई निर्णय सामने आएगा।
कल्याण सिंह के प्रभाव वाले क्षेत्र पर विशेष फोकस
अंदरखाने सुगबुगाहट है कि राम मंदिर आंदोलन के नायक के रूप में पहचाने जाने वाले कल्याण सिंह की कलश यात्रा राम मंदिर स्थापना से जोड़कर प्रदेश भर में निकाली जाएगी। इस दौरान कल्याण सिंह के प्रभाव वाले क्षेत्र पर विशेष फोकस रखने पर विचार चल रहा है। जिलाध्यक्ष चौधरी ऋ षिपाल सिंह का कहना है कि अभी इस विषय में पार्टी स्तर से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है, जो भी निर्देश प्राप्त होगा, उसके अनुसार काम किया जाएगा।
स्कूल खुले, पुष्प वर्षा कर बच्चों का स्वागत
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। लंबे अंतराल के बाद आज से यूपी सहित राजधानी लखनऊ में क्लास 6 से 8 वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं। 4-4 घंटे की दो शिफ्ट में क्लासेज चल रही है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इंटरवल में बच्चों को क्लास में ही लंच करना पड़ा। फिलहाल अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में कक्षाएं चलेंगी। आज जब लखनऊ में एक लंबे ब्रेक के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे खिल गए। बच्चों का कहना है कि वह लंबे समय से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। ऑनलाइन क्लासेस से बेहतर ऑफलाइन क्लासेज होती है। वहीं अभिभावकों का भी कहना है कि स्कूल खुलने से अब बच्चों की पढ़ाई सही पटरी पर आ सकेगी।
यूपी में 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। गृह विभाग ने आज 13 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। पहले दो और फिर 11 आईपीएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की गई थी। इसके अलावा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी लबादला लिस्ट के अनुसार नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा से पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार पांडेय को सेनानायक 28वीं वीहिनी पीएससी इटावा से सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएससी वाराणसी और सुशील शुक्ला को पुलिस अधीक्षक लाजिस्टिक से पुलिस अधीक्षक डायल 112 बनाया गया है। इसी प्रकार रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज पुलिस अधीक्षक एससीआरबी लखनऊ, शालिनी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट से सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएससी मुरादाबाद और प्रताप गोपेंद्र को पुलिस मुख्यालय से सेनानायक चतुर्थ वहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है। गौरव बंसवाल को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, मोहम्मद मुस्ताक पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और अभिषेक अग्रवाल को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर से अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज बनाकर भेजा गया है। इससे पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी तनूजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ पद पर तैनात किया गया है।
हरियाणा की तरह यूपी में भी गोरखधंधा शब्द हो बैन: सुब्रत पाठक
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का कहना है कि हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश में भी गोरखधंधा शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस शब्द से गुरु गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाएं आहत होतीं हैं। ऐसे शब्दों की अनुमति देना अनैतिक है। इस मांग के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेजा है। सांसद सुब्रत पाठक का कहना है कि हरियाणा सरकार गोरखधंधा शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा चुकी है। यह ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल गलत प्रथा के लिए किया जाता है। यह शब्द कब गढ़ा गया था, इसकी भी किसी को जानकारी नहीं है। इससे लगता है कि यह शब्द हमारी सनातन संस्कृति और संतों को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा था।
बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर गोप, भाजपा सरकार को घेरा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व कैबिनेट मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने विधानसभा क्षेत्र रामनगर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर लोगों से हाल-चाल लिया व बन्धे पर ड्राई-फ्रूट का वितरण किया। बाढ़ पीडितों को सरकार द्वारा समुचित सहायता न किए जाने पर गोप ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बाढ़ से बचाव के समुचित प्रबन्ध न किया जाना संवेदनहीनता का परिचायक है। गोप ने कहा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है, 2022 में जनता एक बार फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनाएगी। सपा सरकार बनने पर फिर से जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर प्रदेश के विकास को गति दी जाएगी।