कुत्ते को मारने के वायरल वीडियो पर मेनका गांधी गंभीर, आरोपित पर दर्ज करवाया मुकदमा
सीतापुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद मेनका गांधी के निर्देश पर देर शाम शहर कोतवाल ने कुत्ते को मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शहर के ग्वाल मंडी निवासी मेराज अहमद की तहरीर पर मुहल्ले के रमेश वर्मा को मुकदमे में नामजद किया गया है। यही नहीं, पूर्व मंत्री ने कोतवाल से फोन पर बातचीत में कहा है कि वह तत्काल आरोपित रमेश वर्मा को गिरफ्तार करें और उनकी तरफ से उसे चार थप्पड़ भी लगाएं। सांसद ने कोतवाल से यह भी कहा है कि घायल कुत्ते के इलाज में जो भी खर्च आया है, वह उस आरोपित से वसूल करें। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह आरोपित रमेश वर्मा ने कुत्ते को डंडा मार दिया था। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पर्यावरण एवं पशु प्रेमी भाजपा सांसद मेनका गांधी ने सीधे सीतापुर पशु सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सेठ से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया और घटना की जानकारी ली। मामले में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ या नहीं, इस बात की भी पूछताछ की। मुकदमा नहीं लिखा होने की बात सुनकर उन्होंने विजय सेठ को तत्काल कोतवाली जाकर मुकदमा लिखाने और उनसे प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह से फोन पर बात कराने को कहा। भाजपा सांसद के अनुरोध पर विजय सेठ कुछ देर बाद कोतवाली पहुंचे और संबंधित आरोपित रमेश वर्मा के विरुद्ध मेराज अहमद की तरफ से नामजद मुकदमा लिखाया। पूर्व मंत्री के कहने पर विजय सेठ ने उनकी कोतवाल तेज प्रकाश सिंह से बात भी कराई। जिस पर उन्होंने शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह को तत्काल आरोपित के विरुद्ध मुकदमा लिखने और उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।