केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, पटाखों की बिक्री एवं स्टॉक करने को किया प्रतिबंधित

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही केजरीवाल सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए इस बड़े फैसले की जानकारी दी। सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि पिछले 3 साल से दिवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह सभी तरह के पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, पिछले साल, व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के बाद, प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, जिससे व्यापारियों को नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध के मद्देनजर किसी भी प्रकार का भंडारण न करें।
दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आने लगी है इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने इस फैसले का स्वागत किया है तो किसी ने इसकी आलोचना की है।

Related Articles

Back to top button