खुद को कभी कमजोर न समझें : आलिया
भिनेत्री आलिया भट्ट अपनी फिल्म सडक़-2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। आलिया ने माया एंजेलो को कोट लिया है। इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, आप अपने साथ होने वाली सभी घटनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं लेकिन आप यह फैसला कर सकते हैं कि आपको खुद को कमजोर नहीं पडऩे देना है।
बता दें कि हाल ही में फिल्म सडक़ 2 में नजर आईं थीं। आलिया भट्ट की फोटो की बात करें वह बेहद सिंपल और ब्यूटीफुल लग रही हैं। आलिया कलरफुल ड्रेस में प्यारी लग रही हैं।
आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सडक़ 2 डिजनी प्लस हॉटस्टार पर बीते शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को काफी खराब रेटिंग मिल रही है जिससे साफ पता चलता है कि फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस फिल्म को देखना समय बर्बाद करने जैसा है।