जिलों का नाम बदलकर इतिहास से छेड़छाड़ कर रही भाजपा
- राजभर बोले- नाम बदलने से विकास हो तो हम अपने बच्चों का भी बदल दें
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्टï्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा और कहा, नाम बदलने से विकास हो तो हम अपने बच्चों का नाम बदल दें। वाराणसी के सारनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में राजभर ने फैजाबाद का नाम अयोध्या किए जाने पर कहा कि कहा कि फैजाबाद का गौरवशाली इतिहास रहा है, भाजपा की प्रदेश सरकार ने नाम बदलकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है। सोयेपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए ओमप्रकाश राजभर ने ओवैसी के साथ चुनाव लड़ने की खबर पर कहा कि इसमें गलत क्या है। ओवैसी न धर्म की राजनीति करते हैं ना जाति की। वह शिक्षा, बेरोजगारी की बात करते हैं। यदि वे अपनी रैलियों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखकर आ रहे हैं, तो क्या गुनाह है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर कांग्रेस, सपा इनका हमेशा से उपयोग करती आ रही है। ओवैसी के आने से भाजपा डरी है। इकबाल अंसारी के वोट कटवा बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ऐसे लोगों को बीजेपी आगे खड़ा कर कर सहानुभूति की राजनीति करने का दांव चल रही है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर जिस अवकाश को भाजपा ने रद्ïद किया है। 2022 में सरकार बनाकर सबसे पहले इस अवकाश को लागू कराया जाएगा। विश्वकर्मा समाज को इलेक्ट्रानिक मशीन देने का काम हमारी सरकार करेगी। प्रदेश महासचिव चंदन विश्वकर्मा ने चुनाव के लिए समाज के लोगों से एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया।