नीरव मोदी की बहन ने भेजे सरकार को पैसे
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी की बहन और सरकारी गवाह पूर्वी ने ब्रिटेन में अपने बैंक खाते में पड़े 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
इससे पहले भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत से बड़ा झटका लगा है। यूके हाई कोर्ट ने 23 जून को नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने वाली अर्जी खारिज कर दी थी। इस प्रकार वह प्रत्यर्पण को रोकने की अपील के पहले चरण में अपनी लड़ाई हार गया।
गौरतलब है कि ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में वांछित नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का आदेश अप्रैल में दिया था। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष नीरव की अपील एक दस्तावेजी निर्णय से संबंधित थी कि क्या गृह मंत्री के भारत को प्रत्यर्पित करने के फैसले या वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के फरवरी के आदेश के खिलाफ अपील करने का कोई आधार था।
गौरतलब है कि मेहुल चौकसी और उसके नीरव मोदी पर बैंक ऑफ इंडिया (पीएनबी) के साथ कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद है, जबकि चोकसी डोमिनिका की जेल में है। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) दोनों के खिलाफ जांच कर रही है और उन्हें भारत लाने की कोशिश कर रही है।