प्रियंका गांधी ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के एक निजी अस्पताल को क्लीन चिट देकर मरीजों के परिजनों की न्याय की आशा को खत्म कर दिया है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, विडंबना देखिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के अस्पताल ने मरीजों को ऑक्सीजन बंद कर मॉक ड्रिल किया और बीजेपी सरकार ने क्लीन चिट देकर जांच का मॉक ड्रिल किया। सरकार और अस्पताल , दोनों के लिए रास्ता साफ है। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने मरीजों के परिजनों की दलील को नजरअंदाज कर न्याय की उम्मीद को तोड़ा है।
गौरतलब है कि आगरा के इस मामले की जांच के लिए गठित डॉक्टरों की टीम ने अस्पताल को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित थी।
आपको बता दें कि इसको लेकर अस्पताल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बाद में अस्पताल को सील कर दिया गया। अस्पताल को सील करने के बाद वहां भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के गेट पर एक नोटिस चस्पा किया था, जिस पर लिखा था, यह अस्पताल आज 8 जून से बंद है।

Related Articles

Back to top button