बकाया किस्तों का भुगतान नहीं तो दंड ब्याज नहीं लेगा एलडीए

सामान्य ब्याज की दर पर ही लिया जाएगा भुगतान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। एलडीए एक मार्च से 30 अगस्त के बीच जो भी आवंटी अपनी बकाया किस्तों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, उनसे कोई भी दंड ब्याज नहीं लेगा। केवल सामान्य ब्याज की दर पर ही भुगतान लिया जाएगा। मगर योजना का लाभ वे ही लोग उठा सकेंगे जो अपना भुगतान 30 सितंबर तक कर देंगे। ये योजना एलडीए में शुरू कर दी गई है। इस संबंध में प्राधिकरण ने करीब डेढ़ महीने पहले अफसरों की एक कमेटी बनाई थी।
प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद यह योजना लागू कर दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से घोषित आर्थिक पैकेज के तहत ये छूट दी गई है। इसी आदेश के हिसाब सेे एलडीए में अब संपत्तियों की कास्टिंग के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया जा रहा है। ये व्यवस्था केवल एलडीए में ही नहीं आवास विकास परिषद में भी लागू की जाएगी। इसका लाभ सभी उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button