मंच पर पहुंचते ही अमित शाह ने किया ऐसा काम कि हर कोई रह गया हैरान

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में लोगों को संबोधित किया। इससे पहले शाह ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले बुलेटप्रूफ शील्ड को हटाया। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, मुझे ताना मारा गया, निंदा की गई.. आज मैं आपसे खुलकर बात करना चाहता हूं। इसलिए यहां कोई बुलेटप्रूफ शील्ड या सुरक्षा नहीं है। युवाओं और लोगों से बात करने आए हैं। शील्ड हटाने के बाद गृह मंत्री ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों से सीधे बात करना चाहते हैं.
वह अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कुछ की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 को खत्म करने का केवल एक ही इरादा था, वह था कश्मीर, जम्मू और नव निर्मित लद्दाख (केंद्र शासित प्रदेश) को विकास के रास्ते पर लाना। शाह ने कहा कि आप हमारे प्रयासों का परिणाम 2024 तक देखेंगे।
शाह ने बेमिना में 115 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया। बारामूला जिले के फिरोजपुर नाले पर हंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, 46 करोड़ रुपये के स्टील गार्ड ब्रिज और 4,000 रुपये की सडक़ परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

Related Articles

Back to top button