महिला अपराधों पर सीएम योगी सख्त अब चौराहों पर लगेंगे शोहदों और दुराचारियों के पोस्टर
- मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन दुराचारी चलाने का दिया आदेश
- महिला पुलिसकर्मियों को मिला अभियान का जिम्मा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरेराह छेड़छाड़ करने वाले शोहदों और आदतन दुराचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही ऐसे अपराधियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर लगाए जाएं। सीएम ने कहा कि कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।
सीएम ने कहा कि महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले अपराधियों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित कराया जाए। ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के नाम भी उजागर किए जाएं। महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वालों को समाज जाने इसलिए चौराहों पर ऐसे अपराधियों के पोस्टर लगवाए जाएं। सीएम के आदेश के बाद अब मनचलों, शोहदों और आदतन दुराचारियों के पोस्टर पूरे शहर में लगाए जाएंगे। इसके पीछे ऐसे अपराधियों को समाज के सामने लाकर उन्हें शर्मिंदा करने की मंशा है। ऑपरेशन दुराचारी के तहत होने वाले इस एक्शन का जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों को दिया गया है। महिला पुलिसकर्मी चौक-चौराहों पर ऐसे शोहदों और मनचलों की पहचान कर उनके पोस्टर को सार्वजनकि स्थलों पर चस्पा करेंगी।
इंजीनियङ्क्षरग व व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को तोहफा, यू राइज पोर्टल लॉन्च
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंजीनियरिंग और व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी सरकार इंजीनियरिंग और व्यवसायिक शिक्षा के 20 लाख छात्रों का पूरा ब्यौरा तैयार कर रही है। इसके लिए सीएम ने आज प्राविधिक शिक्षा विभाग के यू राइज पोर्टल को लॉन्च किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल, अपने आप में शैक्षिक समानता को सामने ला रहा है। ई-कंटेंट के माध्यम से प्रत्येक पाठ्यक्रम को इससे जोडऩे के साथ ही हर छात्र-छात्रा के लिए इसका सुलभ होना अपने आप में बड़ा कार्य है। यू-राइज पोर्टल किसी भी विद्यार्थी के पूरे जीवन चक्र को लेकर चल रहा है। विद्यार्थी के प्रवेश, उनके पाठ्यक्रम, प्रैक्टिकल, शुल्क, परीक्षा व परिणाम को सामने प्रस्तुत करने के साथ ही आने वाले समय में उनके रोजगार व नौकरी को भी इसके साथ जोडऩे में मदद मिलेगी। गौरलतब है कि यू राइज पोर्टल पर प्रत्येक छात्र के प्रवेश से लेकर रोजगार पाने तक का पूरा ब्यौरा होगा। इसका मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए कोर्सेज, सीट और सुविधाएं क्या-क्या हैं, इसकी जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी। यही नहीं कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी भी दी जाएगी। विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में आसानी होगी। कंपनियों को इसी पोर्टल के माध्यम से डेटा मिलेगा। छात्रों का डेटा रोजगार के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा। इससे कंपनियों को रोजगार देने में भी मदद मिलेगी। यू राइज पोर्टल पर छात्रों के ब्योरे के साथ ही ई-कंटेंट और ई-लाइब्रेरी भी उपलब्ध होगी। इससे कोई भी छात्र, शिक्षक या संस्थान अध्ययन के लिए ई-कंटेंट और ई-लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे।
रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, कांग्रेस पर बरसे कृषि मंत्री तोमर
- कृषि विधेयकों का विरोध जारी, समर्थन में आए विपक्षी दल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कृषि विधेयकों के विरोध में पंजाब के किसान आज रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इसको देखते हुए रेलवे ने 14 ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए इस बिल को किसान हितैषी बताया है।
कृषि बिल के विरोध में पंजाब में सुबह से ही किसान सडक़ों पर उतर आए। कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न संगठन किसानों के समर्थन में आगे आए। किसानों ने रेलवे ट्रेक पर तंबू लगा दिया और धरने पर बैठ गए। वहीं फिरोजपुर रेल मंडल ने अमृतसर से चलने वाली सभी 14 स्पेशल ट्रेनों को 26 सितंबर तक रद कर दिया हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधेयक किसान हितैषी हैं। किसान किसी भी स्थान पर अपनी मर्जी के भाव पर अपना उत्पाद बेच सकता है। कांग्रेस सिर्फ किसानों को तथ्यहीन आधारों पर भडक़ा रही है। कांग्रेस नेतृत्व बौना हो गया है। कांग्रेस अब न खेती किसानी को समझती है और न ही किसी चीज को। कांग्रेस में जो लोग इसे समझते हैं, उनकी कोई सुनता नहीं है। अगर सवाल पूछना है तो बिल के प्रावधानों पर करें।
कोरोना का कहर संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख के पार
- अब तक 91 हजार से अधिक लोगों की गई जान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं जबकि अब तक 91 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 86,508 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,129 लोगों की मौत हो गई है। कुल मामलों की संख्या 57 लाख के ऊपर पहुंच गई है। देश में कुल कोरोना मामले 5,732,519 हो गए हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,66,382 है जबकि 46,74,988 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 91,149 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है।