मुकुल गोयल बने यूपी के नए डीजीपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को अपना नया मुखिया मिल गया है। एचसी अवस्थी के रिटायर होने के बाद 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुुक्त किया गया है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर एडीजी आपरेशन्स, बीएसएफ के पद पर तैनात मुकुल गोयल जल्द डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त होने के बाद वह कल डीजीपी का पदभार ग्रहण कर सकते हैं। वहीं, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपनी विदाई से पूर्व पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को डीजीपी का पदभार सौंपा। इससे पहले वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। मुख्यमंत्री ने अवस्थी के सेवाकाल की सराहना की है। बता दें कि दिल्ली में 28 जून को हुई संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में डीजी स्तर के तीन अधिकारियों का पैनल तय किया था। इस पैनल में शामिल मुकुल गोयल नए डीजीपी के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखे जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उनके नाम पर सहमति दे दी। सूबे में करीब डेढ़ वर्ष तक एडीजी कानून-व्यवस्था के अहम पद पर तैनात रह चुके गोयल को विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी बनाए जाने को बेहद अहम माना जा रहा है।