यूपी के हर कोने से संदेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं गीत हुआ वायरल
- ‘मुरलीधारी बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं,’ सपा ने जारी किया वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में जिला गौतमबुद्ध नगर की आवाज पूरे प्रदेश में गूंजेगी। समाजवादी पार्टी के चुनाव अभियान के लिए ग्रेटर नोएडा निवासी सपा नेता राजकुमार भाटी ने एक गीत लिखा है। इसे नोएडा निवासी मुनि रमन ने गाया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी अभी से जुट गई है। गीत के बोल हैं ‘यूपी के हर कोने से संदेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं..।Ó पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाने को इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया। कुछ ही घंटों पर ये गीत दुनियाभर में वायरल हो गया। गीत के रचयिता समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि चार अंतरों वाले इस गीत में सपा सरकार के पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का विवरण पेश किया गया है। साथ ही 2022 के लिए पार्टी के घोषणा पत्र की ओर भी संकेत किया गया है। अब यह आवाज पार्टी के प्रचार-प्रसार में प्रदेश की गली-गली में गूंजेगा।
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक गाना रिलीज किया है। इस गाने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुरलीधारी कृष्ण बताया गया है। सपा की तरफ से जारी गाने के बोल हैं ”मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं.”। फेसबुक पर समाजवादी पार्टी के आधिकारी पेज से साझा किया गया है. इस गाने को सपा नेता राजकुमार भाटी ने लिखा है. इस गाने के वीडियो में सपा सरकार में अखिलेश यादव की तरफ से जारी की गई योजनाओं की भी झलक दिखाई गई है। सपा के इस गाने के जरिए जनता से लुभावने वादे किए गए हैं और बताया गया है कि अखिलेश के आने से शिक्षा, किसान और अन्य सुविधाओं की स्थिति बेहतर हो जाएगी।