लखनऊ जू में वन्यजीवों का अंगीकरण कार्यक्रम
लखनऊ। राजधानी के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की अध्यक्षता में आज लखनऊ जू के थ्रीडी हॉल में वन्यजीवों का अंगीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने कहा विकास की भूख बहुमूल्य वन्यजीवों को नष्ट कर रही है। मानव एवं वन्यजीवों के बीच चल रहे संघर्ष ने कई अहम प्रजातियों के अस्तित्व को संकट में डाल दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण है इंसानी आबादी का बढ़ता दबाव, जो वन्यजीवों के लिये मुसीबत बनता जा रहा है, क्योंकि जंगल कम हो रहे हैं और वन्यजीवों के रहने के प्राकृतिक अधिवास लगातार कम होते जा रहे हैं। ऐसे में वन्यजीवों की रक्षा करें। उन्हें भोजन कराएं। लखनऊ मध्य एडीसीपी व जू के ब्रांड एंबेसडर चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि आज हुए कार्यक्रम में 25 वन्य प्राणियों को गोद लिया गया। उन्होंने कहा जैसे हम लोगों को भूख लगती है वैसे ही वन्यजीवों को भी भूख लगती है। इसलिए वन्यजीवों की सेवा करें।