लोकतंत्र मिटाओ मिशन पर भाजपा सरकार: अखिलेश
कोरोना काल में परीक्षाएं कराकर लाखों छात्रों की जिंदगी को लगा रही दांव पर
कुचल रही है असहमति के स्वर, रोजगार के नाम पर दे रही झांसा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र मिटाओ मिशन पर पूरी तैयारी से लग गई है। असहमति और विरोध के हर स्वर को कुचलने की उसने ठान ली है। एक ओर वह नीट-जेईई की परीक्षा कराकर लाखों छात्रों की जिंदगी दांव पर लगा रही है तो दूसरी ओर भूमि विकास बैंक के चुनाव में लोकतंत्र का मखौल उड़ाने में उसे जरा भी लोकलाज नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने धोखाधड़ी से ही अपने साढ़े तीन साल काट लिए हैं। नौजवानों की जिंदगी को अंधेरे में ढकेलने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रही है। उनको रोजगार देने का झांसा दिया गया। लखनऊ और प्रयागराज में जब समाजवादी नौजवानों ने इस विसंगति के विरोध में आवाज उठाई तो उन पर भाजपा की राज्य सरकार ने लाठियां बरसाईं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शांतिपूर्ण और अहिंसक ढंग से प्रदर्शन कर रहे नौजवानों की जिस निर्ममता से पिटाई कराई और उन्हें जेल भेजा है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भाजपा सरकार की शुरू से ही नौजवानों के अलावा किसानों से बेरूखी रही है। किसानों से लागत से डेढ़ गुना ज्यादा फसल की कीमत दिलाने, आय दुगनी करने का वादा किया गया था जिसे भाजपा भूल गई। अब किसानों को कर्ज और आर्थिक मदद देने वाली संस्था भूमि विकास बैंक के चुनाव में भाजपा सरकार भाजपा के एजेंट की भूमिका में काम करती दिखाई दे रही है। कई जनपदों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन नहीं करने दिया गया या उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए और अब चुनाव में प्रशासन पक्षपाती रवैये पर उतर आया है। निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र को सुनिश्चित करता है लेकिन सत्ताधारी भाजपा हर स्तर पर चुनाव को प्रभावित करने पर उतारू है।
उन्होंने कहा कि तिर्वा कन्नौज में भूमि विकास बैंक के चुनाव में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन भाजपा प्रत्याशी की अनुचित मदद करते दिखा जो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों को वोट भी नहीं डालने दे रहा था। भाजपा के पक्ष में प्रशासन और पुलिस का रवैया अमर्यादित और स्वतंत्र चुनाव विराधी नजर आ रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है। भूमि विकास बैंक सहकारिता क्षेत्र की एक प्रमुख संस्था है जो किसानों के हित में काम करती है। भाजपा इस पर कब्जा करके अब इसका अपने राजनीतिक स्वार्थ साधन में प्रयोग करना चाहती है।
बाइक सवार बदमाशों ने लेखपाल को मारी गोली
हालत गंभीर, हायर सेंटर के लिए रेफर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के समीप मंगलवार की देर शाम को बाइक से घर आ रहे लेखपाल को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। घायल लेखपाल को स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अतुल यादव (32) पुत्र राम मूरत यादव निजामाबाद तहसील पर लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। वे मंगलवार की देर शाम तहसील से अपने घर आ रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि वे रोहुआ गांव से सौ मीटर पहले पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उन्हें गोली मारकर भाग निकले। वे घायल होकर सडक़ पर गिर पड़े। गोली की आवास सुनकर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर गोसाई की बाजार चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य व गंभीरपुर इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। घायल लेखपाल को पुलिस ने लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवा दिया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल लेखपाल की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।