व्हाट्सएप से करें पेमेंट पर रहें सावधान

श्व भर में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर व्हाट्सएप, भारत में भी उतना ही लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत में इसके आसपास कोई दूसरा मैसेजिंग एप नहीं ठहरता। भारत में तकरीबन 40 करोड़ के आसपास यूजर व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते हैं। कहा जा सकता है कि प्रत्येक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति सामान्यत: व्हाट्सएप भी इस्तेमाल करता ही है। बहरहाल, अपनी इसी लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी फेसबुक ने यूपीआई पेमेंट शुरू करने के लिए भारत सरकार से इजाजत मांगी थी। एक तरफ जहां पेटीएम, फोनपे, गूगलपे जैसी कंपनियां डिजिटल पेमेंट (यूपीआई) में उतर कर अपना एक अच्छा खासा कस्टमर बेस तैयार कर चुकी हैं, वहीं व्हाट्सएप को इसकी इजाजत मिलने में देरी पर सवाल भी उठ रहे थे। हालांकि इसमें देरी वाजिब ही थी, क्योंकि व्हाट्सएप वर्तमान में एक बहुत बड़ा मैसेजिंग एप बन चुका है और इससे पेमेंट सुविधा होने पर बड़ी मात्रा में इससे फ्रॉड होने की भी गुंजाइश थी। जो लोग बहुत ज्यादा शिक्षित नहीं हैं, तकनीकी रूप से अवेयर नहीं हैं, वह भी करोड़ों की संख्या में व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं। संभवत: इसलिए एनपीसीआई, अर्थात नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया इसे लेकर हर पहलू की जांच-पड़ताल कर रही थी। हालांकि, व्हाट्सएप यूपीआई बेस्ट पेमेंट की टेस्टिंग कंपनी पहले ही कर चुकी थी और यह सक्सेज रहा था। बावजूद इसके कंपनी को इसका लाइसेंस मिलने में तकरीबन तीन साल का इंतजार करना पड़ा। बहरहाल अब जबकि इसे पेमेंट की इजाजत मिल चुकी है, तो आइए जानते हैं कि इससे पेमेंट किस प्रकार भेजी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button