हमारे मोर्चे में नहीं होगा सीटों का झगड़ा : राजभर

लखनऊ। सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा अगर उनकी सरकार आयी तो 5 साल तक मुफ्त बिजली देंगे। राजभर ने कहा कि 27 अक्टूबर को उनकी पार्टी का स्थापना दिवस है, जिसे मऊ में मनाने की तैयारी है। उससे पहले सब फाइनल होगा, जिससे तब बड़ी रैली कर सकेंगे। भागीदारी मोर्चा में सीटों के बंटवारे पर राजभर ने कहा कि पहले साथियों को संतुष्टï करेंगे। भागीदारी संकल्प मोर्चा में सीटों का झगड़ा नहीं है। सबको बोल दिया है कि अगर एक सीट भी मिली तो रहेंगे। सपा, बसपा, कांग्रेस चाहे तो गठबंधन हो सकता। ऐसे में मोर्चे में जो सीटें मिलेंगी उसी में बांटना होगा। राजभर ने कहा उन्होंने सरकार बनाई तो जातिवादी जनगणना कराएंगे। चुनाव और नौकरियों में 50 फीसदी महिला आरक्षण देंगे। इसके अलावा 5 साल बिजली का बिल माफ होगा, नि:शुल्क शिक्षा के साथ नि:शुल्क इलाज की तैयारी है। उन्होंने कहा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करेंगे।

Related Articles

Back to top button