अमिताभ ठाकुर गिरफ्तारी प्रकरण में मानवाधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब
लखनऊ। राष्टï्रीय मानवाधिकार आयोग ने अमिताभ ठाकुर के साथ हो उत्पीड़न के संबंध में उनकी पत्नी द्वारा प्रेषित शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ से चार हफ्तों में जवाब मांगा है। अमिताभ ठाकुर की पत्नी व एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने माननीय सर्वोच्च नयायालय के गिरफ्तारी संबंधी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी किए जाने व गिरफ्तारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार के संबंध में राष्टï्रीय मानाविधर आयोग को शिकायत प्रेषित करते हुए कार्यवाही करने का अनुरोध किया था। शिकायत में उन्होंने जिला कारागार लखनऊ में अमिताभ पर हो रहे अत्याचारों व मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी जिक्र किया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि आदेश की अवहेलना करने पर आयोग द्वारा मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कोएर्सिव एक्शन लिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि गिरफ्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि गोमती नगर पुलिस द्वारा उन्हें उनके घर से बिना कारण बताए जबरदस्ती विधि-विरुद्ध बल प्रयोग करते हुए अवैध हिरासत में लिया गया व पुलिस अभिरक्षा में उनके साथ मार पीट की गयी।