अयोध्या में जमीन खरीद घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कथित जमीन खरीद घोटाला प्रकरण के विरोध में आज कांग्रेसियों ने लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा एक जमीन की खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे घोटाले की उच्चतम न्यायालय के किसी जज की निगरानी में जांच की जाए। उन्होंने कहा यह घोटाला भाजपा के इशारे पर किया गया। इसी वजह से बीजेपी आरोपियों को बचाने में जुटी हैं।