अस्पतालों के आसपास का एरिया अतिक्रमण मुक्त होगा : अरोड़ा
- लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने उठाया बड़ा कदम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस महकमे के अनुसार अब हर चौराहे, अस्पतालों पर अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खासकर अस्पतालों के आसपास अतिक्रमण करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसकी बड़ी वजह यह है कि मरीजों व स्थानीय लोगों को आए-दिन समस्या से जूझना पड़ रहा है। अक्सर देखा जाता है कि अस्पतालों के आसपास जाम की स्थिति बन जाती है। मरीजों को भीड़ में दो-चार होना पड़ता है, इससे संक्रमण फैल सकता है।
इसी के तहत आज पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में शहर के सिविल अस्पताल सहित कई अस्पतालों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया। अरोड़ा ने बताया कि सडक़ों पर अवैध गाडिय़ां खड़ी करने वाले व पार्किंग का अनुपालन करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि अस्पतालों के आसपास के एरिया के अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए शहर के 24 अस्पतालों को चिन्हित किया गया, जहां कब्जाधारी सडक़ों पर अतिक्रमण कर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पतालों के आसपास अतिक्रमण अभियान लगातार चलेगा। अतिक्रमण अभियान की आज की कार्रवाई में जॉइंट सीपी के साथ डीसीपी सेंट्रल व कई थानों की फोर्स व पीएसी बल शामिल रहा।
लखनऊ मेट्रो में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सेनेटाइजेशन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ मेट्रो जल्द पटरी पर दौडऩे लगेगी। इसके लिए तैयारियां जारी है। आज अनलॉक-4 प्रक्रिया के तहत मेट्रों के स्टेशनों को सेनेटाइजेशन किया गया। यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि 7 सितंबर से मेट्रो चलेगी। मेट्रो में सफर के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
यह रहेगी व्यवस्था
मेट्रो में सफर करने से पहले यात्रियों के तापमान की जांच होगी। स्टेशन पर अंदर घुसते ही थर्मामीटर से मुसाफिरों की स्कैनिंग होगी। इसके बाद ही स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा आने-जाने पर भी स्कैनिंग होगी। साथ ही बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
घूस लेने का आरोप साबित, फिर भी कार्रवाई नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने भ्रष्टाचार के एक मामले में सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी शिकायत में नूतन ने कहा कि रेडियो निरीक्षक नॉएडा महिपाल सिंह की पत्नी ने डीआईजी रेडियो अनिल कुमार पर बिना रिश्वत कोई काम नहीं करने, मुफ्तखोरी करने, 1 लाख रुपये घूस मांगने आदि के गंभीर आरोप लगाए थे।
आईजी ट्रैफिक से इसकी जांच कराने जाने पर अनिल कुमार अवैध धनराशि की मांग करने के आरोप के दोषी पाए गए थे। नूतन के अनुसार इसके बाद भी सरकार ने अपने आदेश दिनांक 19 मई 2020 द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमाली के नियम 10 में लघु दंड का नोटिस दिया, जबकि घूस मांगने का आरोप प्रमाणित होने पर अनिल कुमार के खिलाफ एफआईआर तथा उनकी बर्खास्तगी होनी चाहिए थी। इस नोटिस पर भी अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अत: उन्होंने इस नोटिस को वापस लेते हुए अनिल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा उन्हें वृहद् दंड देने विषयक कार्रवाई की मांग की गयी है।
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने घेरा थाना
- छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने लिया था ननके को हिरासत में
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत पर ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। ग्रामीणों ने सडक़ पर जाम लगा दिया और थाने का घेराव कर दिया। सूचना पर एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
गिलौला थाने के ग्राम मोहम्मदापुर निवासी ननके पुत्र मोहम्मद उमर पर एक किशोरी के पिता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसकी जांच पुलिस कर रही थी। पुलिस ने ननके को 27 अगस्त को घर से उठाया था और अब तक थाने में बैठाए रखा। आज सुबह ननके के पिता मोहम्मद उमर खाना लेकर थाने पहुंचे तो काफी देर तक उसे पुलिस कर्मियों ने बरगलाया। इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गिलौला बाजार में जाम लगा कर थाने का घेराव कर दिया। लोगों के दबाव में पुलिस ने बताया कि रात में ननके की तबियत खराब हो गई थी। इलाज के लिए बहराइच भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप था कि ननके की मौत पुलिस कस्टडी में पुलिस की पिटाई से हुई। इससे नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इसकी सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी अनूप सिंह पहुंच गए। साथ ही श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के उच्चाधिकारियों व विधायक के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि सारे बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहें, जो कि गलत है। जांच मामले की जारी है।
पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को अंतरिम जमानत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को अंतरिम जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने दो महीने की अंतरिम जमानत दी है। बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अंतरिम बेल की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पांच लाख के पर्सनल बांड और दो जमानतदारों की शर्त के साथ गायत्री को जमानत दी है। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति अंतरिम जमानत के दौरान देश छोडक़र बाहर नहीं जा सकेंगे। गायत्री के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन में नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज है। कोर्ट ने इसी केस में प्रजापति को जमानत दे दी है। इनको कोरोना संक्रमण के कारण दो महीने के लिए राहत दी गई है।