अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज घटे, जुलाई में एक भी केस नहीं

जनवरी से अब तक डेंगू से 28 व चिकनगुनिया से 20 की मौत
डॉक्टर बोले, इलाज कराने से कतरा रहे मरीज इस कारण भी कम आए मामले
2019 में डेंगू से 1438 तथा 38 लोगों की हुई थी चिकनगुनिया से मौत

लखनऊ। राजधानी में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ डेंगू व चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या लगातार घट रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल डेंगू व चिकनगुनिया के मामले में खासा अंतर है। वर्ष 2019 में डेंगू से 1438 व चिकनगुनिया से 38 लोगों की मौत हुई थी जबकि इस साल जनवरी से अब तक डेंगू से 28 व चिकनगुनिया से 20 लोगों की ही मौत हुई है। डॉक्टरों का इस बारे में कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज इलाज कराने से कतरा रहे है। साथ ही मरीजों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की कमी आई है। इस कारण मामले कम सामने आए हैं।
सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से अब तक कुल 28 मृत्यु हुई है जबकि साल 2019 में इनकी संख्या 1438 रही। वहीं बीते साल चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या 38 थी लेकिन इस साल कुल संख्या 22 है। इस साल जनवरी में डेंगू से 10 तथा चिकनगुनिया से 03 मौत हुई है। कोविड-19 डेंगू तथा चिकनगुनिया को कमजोर करता नजर आया है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण लोग बाहर कम निकल रहे हैं। शारिरिक स्वच्छता से लेकर खाने-पीने का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। अस्पतालों में कोरोना के मरीज इलाज कराने आ रहे हैं, जिससे अन्य मरीज अस्पतालों में इलाज कराने में कतरा रहे हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के डर से लोगों में भय बना हुआ है। लोग काढ़ा ले रहे हैं, जिससे अन्य बीमारियों के होने का खतरा 60 प्रतिशत कम हो गया है। डेंगू व चिकनगुनिया के केस आना लगभग बंद हो गया है। जुलाई व मई माह में डेंगू व चिकनगुनिया का एक भी केस सामने नहीं आया और न ही किसी व्यक्ति की इससे मृत्यु हुई। प्रशासन ने कचरा संग्रहण जैसी सेवाओं को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियां सीमित कर दीं, जिससे अस्पतालों के साथ लोगों को भी आराम मिला है। लोग कम संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही अस्पतालों को आराम मिला है।

2020 में कुल मौतें
साल डेंगू चिकनगुनिया
जनवरी 10 03
फरवरी 05 13
मार्च 01 04
अप्रैल 00 00
मई 00 00
जून 02 02
जुलाई 00 00

पिछले पांच साल के मृत्यु केस
साल चिकनगुनिया डेंगू
2015 00 105
2016 44 1020
2017 81 291
2018 47 572
2019 38 1438
2020 22 28

लक्षण
तेज बुखार
शरीर पर लाल चकत्ते
ब्लड प्रेशर कम होना
सिर में दर्द
नाक से खून बहना
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द


बचाव
घर और आसपास पानी जमा न होने दें
नीम की पत्तियों का धुआं करें
पानी के सभी बर्तन खुले न रखें
कूलर का पानी बदलते रहें
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें

Related Articles

Back to top button