आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी, 25 प्रवासी श्रमिक घायल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। दिल्ली के आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर के लिए रविवार रात को मजदूरों को लेकर रवाना हुई बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिल्हौर थाना क्षेत्र के मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी अन्य को बिल्हौर सीएचसी में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बस में कुल 35 यात्री सवार थे। ये सभी दिल्ली में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर हैं, जो अपने संसाधनों से अपने प्रदेश और जनपदों के लिए दिल्ली से प्राइवेट बस करके निकले थे।
जैसे ही बस दिल्ली से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर आई तो बिल्हौर थाना क्षेत्र के मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर के नींद आने से हुआ। बस एक्सीडेंट की सूचना पर बिल्हौर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष अवस्थी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बस में सवार 25 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना जब आला अधिकारियों को लगी तो हडक़ंप मच गया। सभी मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। आज सुबह तीन गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।