आजमगढ़ में फर्जी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा

गलत दस्तावेज के जरिए दूसरे के नाम पर कर रही थी नौकरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। फर्जी अंकपत्र लगाकर दूसरे के नाम पर नौकरी करने के मामले में अतरौलिया पुलिस ने फर्जी शिक्षिका रिंकी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अतरौलिया खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार तिवारी की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद राजकीय औद्योगिक संस्थान मुजलिसपुर कैलाश नगर निवासी रिंकी सिंह पुत्री रामअशीष सिंह गौतमबुद्ध नगर नोएडा के राजकीय बालिका इंटर कालेज होसियापुर में बतौर प्रवक्ता रसायन विज्ञान तैनात हैं। आईटीआर भरने के दौरान उनका पैन नंबर दो स्थानों पर दिखाई पड़ रहा था। पता करने पर ज्ञात हुआ कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया के प्राथमिक विद्यालय शिबुरा पर भी रिंकी सिंह नाम की शिक्षिका तैनात है। वह भी यही पैन नंबर इस्तेमाल कर रही हैं। शिकायत पर बीएसए ने जांच में दोषी पाए जाने के बाद शिक्षिका को बर्खास्त करने व उसके द्वारा आहरित की गई धनराशि की रिकवरी करने और मुकदमा कराने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button